Without pickle Indian food is incomplete, it enhance the taste of food. People make and eat different types of pickles from a very high interest. But sometimes it happens that the pickle made from hard work gets spoiled , due to which all the hard work and money get spoiled. In such a way, while preserving pickle, some things should be taken care of, which can be kept it safe for a longer time. So check out this video to know how can the pickle be saved from spoiling.
बिना अचार के भारतीय खाना अधूरा है , ये खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है । लोग बड़े ही चाव से तरह-तरह के अचार को बनाते और खाते है । लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बड़ी मेहनत से बनाया गया अचार खराब हो जाते है और उसमें फंगल लग जाता है ,जिस वजह से सारी मेहनत और पैसे खराब हो जाते हैं। ऐसे में अचार डालते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे उसे लंबें समय तक सुरक्षित रखा जा सके। तो चलिए जानते इस वीडियो के जरिए जानते है कि किस तरह से अचार को खराब होने से बचाया जा सकता है ।