Many people believe that if you are not fair or having dark/Dusky skin tone, then you are not beautiful. Perhaps this is the reason that the fairness cream sold in the market. But do you know that if you talk about health than dusky skin is more healthy and better than fair skin. Dusky skin not only survives from dangerous diseases such as cancer but also do not get old soon. So if you have dusky skin, that means you are lucky.
अक्सर सांवली या डार्क स्किन वाले लोगों को हीनभावना की नजर से देखा जाता है । कई लोग ऐसा मानते है कि अगर आप गोरे नहीं तो आप खूबसूरत नहीं । शायद यही वजह है कि लड़का हो या लड़की सभी को गोरा बनाने वाला क्रीम भी बाजार में बिकने लगे है । लेकिन क्या आप जानते है कि सेहत और सुंदरता दोनो के हिसाब से सांवली त्वचा , गोरी त्वचा से बेहतर है । सांवली त्वचा वाले न सिर्फ कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी के से बचे रहते है बल्कि इन्हें बुढ़ापा भी जल्दी नहीं आता । तो अगर आप सांवले है, मतलब आप लकी है ।