Ramnath Kovind was elected the country's 14th President Ramnath Kovind got 7 lakh 2 thousand 44 votes and the opposition candidate Meira Kumar got 3 lakh 67 thousand 314 votes. After being elected President, PM Modi went to Ramnath Kovind's house and congratulated him by offer laddoo.
रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति चुने गए. रामनाथ कोविंद को 7 लाख 2 हजार 44 वोट और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 3 लाख 67 हजार 314 वोट मिले । राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पीएम मोदी रामनाथ कोविंद के घर गए और उन्हें लड्डू खिलाकर बधायी दी।