According to a report filed by Parliament from the Comptroller and Auditor General of India (CAG), there is a serious shortage of ammunition in the Indian Army. According to the CAG found a decrease in the performance of the Ordnance Factory Board (OFB). According to the report, there was no improvement in the functioning of its factories compared to that in 2013.
भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) की ओर से संसद से दाखिल की गई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना में गोला-बारूद की गंभीर कमी है। CAG की रिपोर्ट के अनुसार एजी ने ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) के प्रदर्शन में कमी पाया। रिपोर्ट के अनुसार साल 2013 में इसकी तुलना में इसके कारखानों के कामकाज में कोई सुधार नहीं हुआ।