Our old vedic documents have plenty of information on recognizing the signs that our body gave us which sometimes help us to predict the happenings of future. One of this is fluttering sensation or blinking of eyes. Watch here our astrologer Acharya Ajay Dwivedi ji explaining the meaning of blinking of eyes, which could be different of ladies and gents.
हमारे वैदिक ग्रंथो में ज्योतिष के अलावा कई सारी और अन्य विधाएँ होती हैं जिनसे हम अपना भविष्य जान सकते हैं या कुछ ऐसे लक्षण होते हैं जिनसे आने वाले समय का आभास हो जाता है। उन्हीं में से एक है शरीर के अंग का फड़कना। इसका भी अपना अलग-अलग अर्थ होता है। आइये जानें आचार्य राजेंद्र मिश्रा जी से की स्त्री और पुरुष के लिए आँख फड़कने का क्या अर्थ होता है |