For the Rajya Sabha elections to be held on August 8 in Gujarat, BJP has once again decided to step down Union Minister Smriti Irani. Smriti Irani is already a Member of Rajya Sabha from Gujarat. His six-year term is being completed. Now the party has decided to send him again from Gujarat to the Rajya Sabha.
गुजरात में 8 अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उतारने का फैसला किया है. स्मृति ईरानी पहले से गुजरात से राज्यसभा में सांसद है। उनके छह साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। अब पार्टी ने उन्हें दोबारा गुजरात से ही राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है।