Rahul Gandhi has accused Nitish Kumar of “cheating” the people and the Mahagathbandhan, moments after the latter took oath as the Bihar CM with BJP backing. Watch this video for more details.
बिहार में मचे सियासी घमासान पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसका सारा ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश ने हम सबको धोखा दिया है. राहुल ने ये भी कहा की यह सब पिछले चार महीने से चल रहा था, नीतीश ने ऐसा स्वार्थ के चलते किया है. पूरी खबर जानने के लिए देखें ये विडियो |