Ravindra Jadeja gets suspended for misconduct during Colombo test | वनइंडिया हिंदी

Views 6

ICC has suspended Ravindra Jadeja for the upcoming Pallekele Test for breach of the ICC Code of Conduct during Colombo Test against India. As per the ICC release, the left-handed all-rounder's accumulated demerit points reached six within a 24-month period following his latest breach for which he received a 50 per cent fine of his match fee and three demerit points.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा कर चुकी भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। जीत से दो घंटे बाद ये खबर सामने आई है। दरअसल आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा को पालेकेले टेस्ट से सस्पेंड कर दिया गया है। जडेजा को आईसीसी आचार संहिता के अर्टिकल 2.2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। जिसके बाद उन्हें एक मैच से सस्पेंशन व मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया। जडेजा पर कोलंबो में तीसरे दिन के खेल के दौरान गलत ढंग से गेंद को थ्रो करने का आरोप है।

Share This Video


Download

  
Report form