The Bhopal Central Jail officials allegedly stamped seal on faces of two children who came to visit their imprisoned father. Jail Minister Kusum Mehdele said it is not right to seal stamp on face. She also assured that the matter will be investigated and action will be taken against officials responsible for the same. watch video
भोपाल मे रक्षाबंधन के दिन दो बच्चे अपने पिता से मिलने जेल गए तो जेल के स्टाफ ने उनके मुंह पर ही मुहर का निशान लगा दिया। जब राखी के त्योहार पर कैदियों के परिजन उनसे मिलने जेल आये थे। एक कैदी के बच्चे भी अपनी मां के साथ पिता से मिलने आये। इन दोनों के चेहरे पर जेल स्टाफ ने मुहर लगा दी। पूरी खबर जानने के लिए देखें ये विडियो |