Former Chief Minister and Samajwadi Party's National President Akhilesh Yadav was detained by the police. Akhilesh Yadav was on a way to Expressway, when the police arrested him in Unnao. A dozen MLCs have been detained along with them.
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अखिलेश यादव एक्सप्रेसवे के रास्ते औरैया जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें उन्नाव में गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ दर्जन भर एमएलसी को भी हिरासत में लिया गया है.