Muzaffarnagar Train Accident, there is trust of security when traveling. How did the accident happen, why happened, the fault of the country, the country wants to know. Meanwhile, an audio clip on the social media has been viral in which the entire inside story of the train accident is coming out. This inside story has come from the conversation of two railway employees.
यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस हादसे से देश शोक में हैं. जिस भारतीय रेल में यात्रा करने पर सुरक्षा का भरोसा होता है। हादसा कैसे हुआ, क्यों हुआ, किसकी गलती से हुई, देश ये जानना चाहता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है जिसमें रेल हादसे की पूरी इनसाइड स्टोरी सामने आ रही है. ये इनसाइड स्टोरी रेलवे के ही दो कर्मचारी की बातचीत से सामने आई है.