Check out the Top News of the Day: Voting at Bawana Assembly constituency by-election in Delhi, in which the BJP, the AAP and the Congress are locked in a triangular contest. RBI is likely to put the proposed Rs 200 bank notes in circulation by the end of August or in the first week of September 2017.The Panchkula police are on their toes as Sirsa-based Dera Sacha Sauda followers started reaching the sect’s Sector-23 based Naam Charcha Ghar three days ahead of the verdict in rape case against the chief, Gurmeet Ram Rahim, at the Central Bureau of Investigation (CBI) court here on August 25
वनइंडिया के न्यूज बुलिटन में हम आपके लिए लेकर आए आज की अब तक की सबसे बड़ी खबरें। दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव में वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।बवाना सीट को लेकर अरविंद केजरीवाल की साख दांव पर लगी हुई है। आरबीआई 50 रूपए के नए नोट के बाद अब 200 रूपए का नया नोट लाने की तैयारी में है। 200 रूपए के नए नोट की छपाई का कार्य शुरू हो चुका है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम सिंह की पेशी को प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है. डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम पर एक साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।