The quantum of punishment against rape convic Gurmeet Ram Rahim Singh will be pronounced today. The self-styled godman was convicted by a special CBI court . Here are some unknown facts about Dera chief Ram Rahim Singh in this video, Watch this video .
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और खुद को भगवान का दूत बताने वाले गुरमीत राम रहीम रेप के दोषी साबित हुए है। लेकिन उनकी जिंदगी अनेकों ऐसे राज है, जिसके बारे में अब तक कोई जान नहीं सका है। बाबा के रहस्यमयी गुफा का राज अब तक लोगों के सामने नहीं आ सका है | इस विडियो में हम आपको बाबा के बारे 10 ऐसे फैक्ट्स बताएँगे जो शायद आप नहीं जानते होंगे।