ब्राजील के रईसजादे जीते है कुछ इस तरह की ज़िन्दगी, देखें वीडियो | Rich Kids of Brazil

Morning News New 2017-08-31

Views 1

निज़ी प्लेन से उड़ना, ब्रांडेड शैंपेन पीना और पैसों की नुमाइश करना । ऐसी ही लेविस ज़िन्दगी जीते हैं ब्राजील के अमिरजादे । हाल ही में सोशल मीडिया पर यहां के रिच किड्स ने अपनी लेविस लाइफ की फोटोज शेयर की हैं। इनमें कुछ लड़कियां जेट पर पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं तो कोई महंगी शैंपेन की बोतल दिखा रहा है। इन फोटोज को देखकर इनकी लाइफ स्टाइल का अंदाजा लगाया जा सकता है
रईसजादों ने अपनी ये फोटोज पेरिस, न्यूयॉर्क, मियामी जैसे देशों में पार्टी करते हुए या फिर शॉपिंग करते हुए क्लिक की हैं। ये सभी फोटोज 'ब्राजील ऑफ रिच किड्स' नामक पेज पर इन युवाओं ने खुद शेयर की हैं। फर्स्ट तस्वीर में कुछ लड़कियां प्राइवेट याट पर पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं, वहीं कुछ अन्य तस्वीरों में कोई मंहगी घड़ी दिखा रहा है तो कोई महंगी शैंपेन पीते हुए नजर आ रहा है | पिक्चर में सभी यंगस्टर्स हैं। किसी के पास लाखों डॉलर तो किसी के पास कई ब्रांडेड कारें और प्राइवेट जेट हैं

Share This Video


Download

  
Report form