On Saturday, many people do shopping. It is good to shop on Saturday, but due to Shani Dev's day we should avoid shopping for some things, otherwise it can cause problems like discord, misery in the house. In this too, some of the rules have been given in astrology also. check out video to know which are the things that should not be bought on Saturdays.
शनिवार के दिन कई लोग शॉपिंग करने के लिए निकल जाते हैं । यूं शनिवार को खरीदारी करना तो अच्छा है लेकिन शनिदेव का दिन होने की वजह से इस दिन कुछ चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए, नहीं तो इससे घर में कलह, दुख, लड़ाई जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस बारें में ज्योतिष शास्त्र में भी इसके कुछ नियम बताए गए हैं।आइए जानते है ऐसी कौनसी वस्तुएं हैं जो शनिवार को नहीं खरीदना चाहिए।