Indian team defeated Sri Lanka by 168 runs for the fourth ODI in a row. Virat Kohli and opener Rohit Sharma were the heroes of this Indian team win. Both batsmen shared a marathon partnership of 219 runs for the second wicket. After the Indian team's victory, Captain Kohli revealed himself and Rohit Sharma's strategy.
भारतीय टीम ने लगातार चौथे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 168 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की मैराथन साझेदारी की।भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान कोहली ने अपनी और रोहित शर्मा की रणनीति का खुलासा किया है ।