Periods are the important part of girls or women's life, about whom it is written and told so many things, but never talk about this openly which leads to so many questions, confusions or misconception about periods among the people. So in this video, we will explain some period related topic, which will remove many dilemmas associated with Periods. Watch video to know about those things.
पीरियड्स लड़कियों या महिलाओं के जीवन का वह हिस्सा है जिसके बारें में लिखा और बताया तो बहुत कुछ जाता है पर कभी भी खुलकर इस पर कोई जानकारी किसी को नहीं जाती । जिससे लोगो के मन में पीरियड्स को लेकर भ्रम है । इसलिए इस वीडियो में हम पीरियड्स से जुडी ऐसी बातें बताएंगे जिससे पीरियड्स से जुड़े बहुत सारी दुविधाएं दूर होंगी । आइये जानते हैं वो बातें ।