Seven coaches of the Jabalpur- bound Shaktipunj Express derailed today in Sonbhadra district of Uttar Pradesh, a railway official said. "The tragedy occurred at around 6:25 AM and we have already cleared out the site," Railway ministry spokesperson Anil Saxena said.
देश को नया रेलमंत्री तो मिल गया लेकिन हादसे अब भी नहीं रुक रहे हैं. यूपी में एक बार फिर ट्रेन बेपटरी हुई है. सुबह 6 बजे के क़रीब हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा सोनभद्र के ओबरा के फफराकुंड स्टेशन के पास हुआ. एक बार फिर रेलवे की लापरवाही से हादसे की बात सामने आ रही है.