#VIRAL: Woman Unexpectedly Gives Birth While Out Shopping Then Calmly Walks Home With Her New Baby

Morning News New 2017-09-08

Views 3

एक गर्भवती महिला शॉपिंग करने लोकल मार्केट में गई। तभी उसके पेट में अचानक दर्द शुरू हुआ और देखते ही देखते भरे बाजार में उसके बच्चे की डिलीवरी भी हो गई।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक गर्भवती महिला बाजार में खड़ी है। अचानक उसका वाटर ब्रेक हुआ और देखते ही देखते बच्चा बाहर आ गया। उसकी लंबी ड्रेस खून से सन गई। उसने मदद की गुहार लगाई और आस-पास खड़ी महिलाओं ने उसे घेर लिया और उसकी मदद करने में जुट गईं।

फौरन विशेषज्ञ को घटनास्थल पर बुलाया गया और बच्चे की नाभि काटी गई। लोगों ने महिला को अस्पताल जाकर अपनी और बच्चे की जांच कराने की सलाह दी। लेकिन उसने मना कर दिया।

वहां मौजूद लोगों के आश्चर्य की सीमा न रही जब उन्होंने देखा कि महिला ने एक हाथ में नवजात और दूसरे हाथ में शॉपिंग बैग लेकर पैदल ही घर की ओर चल पड़ी.

Share This Video


Download

  
Report form