डर के आगे जीत है इन हिंदी.
डर जीवन का हिस्सा है और यह हर किसी के जीवन में होता है लेकिन कभी कभी हम डर को अपनी आदत बना लेते है और डर इतना हावी हो जाता है कि हमारा जीना मुश्किल हो जाता है| डर का सबसे बड़ा कारण आत्मविश्वास की कमी होता है या फिर डर तब लगता है, जब हम कोई नयी चीज करते है | जब हम अपने आरामदेह दायरे से बाहर कोई कार्य करते है तो हमें डर लगता है लेकिन डर को मिटाने का केवल एक ही तरीका वह है –
“वह कार्य जरूर करें जिसमें आपको डर लगता है” आप डर को डर का सामना करके ही समाप्त कर सकते है|