Check out the Top News of the Day: In the Ryan International School, a case has been registered against the school owner on Sunday in connection with the unauthority with the student Pradyumna. The father of the student will approach the Supreme Court on the matter. Honeypreet, the dashing daughter of Balatkari Gurmeet Singh, is still missing. The police suspect that Honeypreet can flee to Nepal to avoid the investigation. The Indian team has been announced for the first three matches of the five-ODI series against Australia starting next week.
वनइंडिया के न्यूज बुलिटन में हम आपके लिए लेकर आए आज की अब तक की सबसे बड़ी खबरें: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न के साथ अनहोनी के मामले में रविवार को स्कूल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले को लेकर छात्र के पिता सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. बालात्कारी गुरमीत सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत अभी भी लापता है। पुलिस को आशंका है कि जांच से बचने के लिए हनीप्रीत भागकर नेपाल भी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह से होने वाले पांच वनडे की सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.