The placement of Venus in Leo enclosure would keep the planet in a neutral facade on account of neutral relationship in between the planet Venus and the ruling Sun of the Leo enclosure. This won't leave much of Venus impact upon the Leo natives.,,The impact of Venus in Leo would enhance the emotional and softer side of the Leo natives while reducing the aggressive blend of their persona to somewhat extent but they would stay proud. The presence of Venus would induce the fantastical blend in the Leo natives.,,The natives of this combination of Venus in Leo are bestowed with natural charm which further enhances the dominance of their personality.
धन, वैभव, विलासिता और सौंदर्य के करक चन्द्रमा अपनी चाल बदल रहे हैं और कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं। सांसारिक वैभव का कारक शुक्र ग्रह 15 सितंबर 2017 को सुबह 10:43 बजे सिंह राशि में गोचर करने वाले है। शुक्र इस राशि में 19 अक्टूबर 2017 को रात 21:37 तक स्थित रहेंगे। कुंडली में शुक्र की शुभ स्थिति से जातक को भौतिक सुख की प्राप्ति होती है। शुक्र की मज़बूती से समाज में मान-सम्मान बढ़ता है। आइये जानते हैं शुक्र के सिंह राशि में गोचर होने से कौन से राशि वाले जातकों का खुल जायेगा भाग्य इसके अलावा बाकि की राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।