New turn came in the case of Pradyuman on September 8 at Ryan International School, Gururgram. Shiv Sena has indicated that the time for the decision to withdraw support to the BJP government has come nearer. Petroleum and Natural Gas Minister Dharmendra Pradhan said that prices of petrol and diesel may fall in the next month due to Diwali.
वनइंडिया के न्यूज बुलिटन में हम आपके लिए लेकर आए आज की बड़ी ख़बरें : गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को हुई प्रद्युम्न के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है. शिवसेना ने संकेत दिया है कि भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के फैसले का वक्त नजदीक आ गया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि अगले महीने दीवाली तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आ सकती है।