Prime Minister Narendra Modi will flag off the third Mahamana train from Vadodara on 22 september. This train will travel from Vadodara to PM Modi's parliamentary constituency Varanasi. On September 22 this train will depart from Vadodara station for Varanasi. PM Modi will flag this train through a remote control.
22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वड़ोदरा से तीसरी महामना ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन वड़ोदरा से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सफर करेगी। 22 सितंबर को यह ट्रेन वड़ोदरा स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना होगी। पीएम मोदी रिमोट कंट्रोल के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।