Ind Vs Aus 2nd ODI: MS Dhoni practices shooting at Kolkata Police Training School | वनइंडिया हिंदी

Views 115

MS Dhoni headed to the Kolkata Police Training school for a pistol shooting session after India’s practice was cancelled due to rains. Kolkata Police uploaded a video on its Facebook account of Dhoni undertaking some target practice. It was earlier reported that Dhoni and his Indian teammates enjoyed a game of footvolley after their outdoor training sessions for the day were cancelled.

महेंद्र सिंह धोनी अपना वक्त बर्बाद नहीं करते. बुधवार को बारिश के कारण कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अभ्यास सत्र पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में धोनी कोलकाता के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पहुंच गए. धोनी ने यहां पिस्टल से निशानेबाजी का अभ्यास किया. कोलकाता पुलिस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एमएस धोनी के निशानेबाजी अभ्यास का वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कोलकाता पुलिस ने लिखा, 'महान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ समय निकालकर बुधवार दोपहर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की हमारी अत्याधुनिक शूटिंग रेंज में अपने निशानेबाजी कौशल का अभ्यास किया. उनकी सटीकता बेहतरीन थी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS