Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim, after going to jail, all the disclosures are taking place. It has been revealed that most of the people in the dirt had either become gay or had been made. Many followers of Ram Rahim said that those who want to protect themselves from sterilization, they all become gay.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद तमाम खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा हुआ है कि डेरे में अधिकतर लोग समलैंगिक या तो बन गए थे, या बना दिए गए थे। राम रहीम के कई अनुयायियों ने कहा कि जो लोग खुद को नसबंदी से बचाना चाहते ते, वो सभी समलैंगिक हो गए।