In Boldsky kitchen, today you will learn how to make a very easy recipe that is called 'Kuttu ke Pakore'. On the Special Occasion on Navratra, we are bringing Navratri Vrat Special Recipes, in which today we are telling you the recipe of Kuttu ke Pakore. In the days of Navratri fast, buckwheat flour is used instead of wheat flour. By which Kuttu Pakore is made, which is eaten with great passion. This Recipe is so delicious that everybody will be licking their fingers after eating it. Watch here step by step process of Kuttu ke Pakore in few easy and quick steps. Watch the tutorial video.
Boldsky किचन में आज आप बनाना सीखेंगें एक बेहद ही आसान सी रेसिपी जिसका नाम है कुट्टू के पकौड़े. नवरात्रों के शुभ अवसरों में हम ले कर आ रहे है नवरात्री व्रत स्पेशल रेसिपीस. जिसमे एक स्पेशल रेसिपी है कुट्टू के पकौड़े. व्रत के दिनों में सामान्य आटे की जगह कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे कुट्टू के पकौड़े बनाए जाती है जो व्रत में बड़े चाव से खाई जाती है. ये रेसिपी इतनी स्वादिस्ट है कि हर कोई इससे खाने के बाद अपनी उंगलियां चाटता रह जाएगा. यहां जानिए कुट्टू के पकौड़ों की रेसिपी.