India Vs Australia : Hardik Pandya compared With Kapil Dev, Right or wrong ?
टीम इंडिया में अनेक ऐसे खिलाड़ी आए जिन्होंने कपिल को रिप्लेस करने की कोशिश की| लेकिन कपिल जैसा ऑल राउंडर भारत को कोई नहीं मिल पाया | लेकिन एक खिलाडी को देखकर सबको लगने लग गया है इसमें वो क्षमता है कपिल देव बनने की | हार्दिक पांड्या 72गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली. बेशक खिलाड़ियों की एक दूसरे से तुलना करना जायज नहीं लगा. लेकिन जब बेन स्टोक्स की तुलना फ्लिनटोफ या बॉथम से की जा सकती है तो हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से क्यों नहीं की जा सकती?