Former finance minister of Atal Bihari Vajpayee's governemnt Yashwant Sinha's questioned to PM Modi government on Economy issue. At the same time Bharatiya Janata Party MP Shatrughan Sinha has been supporting Yashwant since the first day. Shatrughan is constantly supporting Yashwant by tweeting. Not only that, he has asked Prime Minister Narendra Modi to come in front of public and press in the entire matter.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा की ओर से अर्थव्यवस्था के सवालों से केंद्र की मोदी सरकार बैकफुट पर है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के ही सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पहले दिन से यशवंत का समर्थन कर रहे हैं। शत्रुघ्न लगातार ट्वीट कर यशवंत का समर्थन कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता और प्रेस के सामने आने को कहा है।