अजय देवगन ने ही मुझे नई पहचान दिलवाई है -तमन्ना भाटिया-tamanna bhatia

india spiritual 2017-09-29

Views 5

तमन्ना भाटिया की नई फिल्म आने वाली है जिसमें वो अजय देगन के साथ काम करेंगी। आपको बता दें कि तमन्ना को बॉलीवुड
से ज्यादा साउथ में ज्यादा लोग जानते हैं। क्योंकि तमन्ना ने बाहुबली और कई अन्य साउथ की फिल्मों में काम किया है।
तमन्ना ने कहा वे अजय देवगन की सबसे बड़ी फैन हैं। और उन्होंने ही मुझे कई फिल्मों में ​ब्रेक दिया है। यही नहीं
तमन्ना ने हिम्मतवाला फिल्म में अजय देवगन के साथ काम किया था। 2005 में जब वह काम की तलाश में मुंबई आई थीं तब उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिल रहा था। एैसे में उनकी दोस्त ने तमन्ना को अजय से मिलवाया है। अजय उस समय अपनी अन्य फिल्मों की तैयारी कर रहे थे। आप तो जानते ही हैं कि अजय की फिल्म इंडस्ट्री में काफी चली है। उन्होंने तमन्ना को

चांद सा रोशन चेहरा फिल्म में काम दिलवा दिया। इसके बाद अजय के साथ उन्होंने का​म किया। और फिर वे साउथ की फिल्मों में भी काम करने लगी।

तमन्ना ने कहा मै आज जो भी हूं अजय देवगन की वजह से हूं। अजय सर कभी किसी को निराश नहीं करते है। आपको बता दें इससे पहले नेहा धूपिया को भी अजय ने फिल्मों में ब्रेक दिया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS