Mahatma Gandhi is remembered as a great figure in the world today due to his ideals and message of non-violence. There are many interesting aspects of Gandhiji's life that you hardly know. Gandhiji has got special fame not only in India but also in the world. So let us know the specific things related to Gandhiji's life.
महात्मा गांधी अपने आदर्शों और अहिंसा के संदेश के चलते दुनियाभर में आज भी एक महान शख्सियत के तौर पर याद किये जाते हैं। गांधी जी के जीवन से जुड़े कई रोचक पहलूं हैं जिसे आप शायद ही जानते हों। गांधी जी को ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में भी विशेष ख्याति प्राप्त है। तो आइए जानते है गांधी जी के जीवन से जुड़ी खास बातें