Sourav Ganguly hails Virat Kohli's captaincy | वनइंडिया हिंदी

Views 6.2K


Sourav Ganguly has hailed Virat Kohli's captaincy . He said Indian team is going into right direction under Virat Kohli's captaincy. However, the left-hander also pointed out that Kohli's real challenge starts when the team tours South Africa next year and is confident that this side will succeed in the rainbow nation as well.

सौरव गांगुली ने कहा है की विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम सही दिशा में चल रही है| विराट कोहली में भारत का महान कप्तान बनने की सभी काबिलियत अब नजर आ रही है और इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं है। मुझे लगता है कि कोहली के लिए आने वाले 15 महीने बहुत चुनौतीपूर्ण रहेंगे क्योंकि भारत पहले दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जायेगा और उसके बाद विश्व कप में। मुझे लगता है वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं। वह अपनी एक टीम तैयार कर रहे हैं, खिलाड़ियों का चयन और उनको मौका देना, ये सब कोहली अपनी कप्तानी में दिखा रहे हैं। आगामी न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका सीरीज भी वह आसानी से जीत जायेंगे लेकिन उनकी कप्तानी की परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के दौरे से शुरू हो जाएगी और मुझे लगता है वह टीम के साथ मिलकर वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS