Famous writer Chetan Bhagat expressed his disagreement with the Supreme Court's order banning the sale of fire crackers in Delhi-NCR till November 1, saying it should be regulated not banned.Watch this video for more details.
सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से आज दीवाली के मौके पर दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है उसके बाद लेखक चेतन भगत ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चेतन भगत ने ट्वीट करके लिखा है कि आज अपने ही देश में उन्होंने बच्चों के हाथ से फुलझड़ी छीन ली, हैप्पी दीवाली मेरे दोस्त। उन्होंने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली के पटाखों पर रोक लगा दी, बिना पटाखों के बच्चों के लिए दीवाली का क्या महत्व। इतना होई नहीं उन्होंने कई त्वीट्स करकर अपना विरोध दर्ज किया हैं, देखें वीडियो |