state government of Gujarat announced a 4 per cent reduction in VAT (Value Added Tax) on petrol and diesel. Poll- bound Gujarat thus became the first state to cut VAT on fuel after the central government urged states to do so amid furor on hike in fuel prices.
गुजरात के लोगों को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सस्ते पेट्रोल डीजल का तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को ईंधन पर वैट की दरों में 4 फीसदी की कटौती करते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान किया। वैट में कटौती के बाद गुजरात में पेट्रोल के दाम 2.93 पैसे और डीजल के दाम 2.72 पैसे कम हो गए हैं