A Russian man was found sitting at the entrance of the Sri Kumarakottam temple in Kancheepuram in Tamil Nadu on Tuesday, seeking alms, after his ATM card got locked. Incident even came to the notice of External Affairs Minister Sushma Swaraj, who tweeted, “Your country Russia is our time-tested friend. My officials in Chennai will provide you all help.”
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंदिर के बाहर भीख मांग रहे रूसी युवक को मदद का भरोसा दिया है. ये युवक अपने एटीएम का पिन लॉक हो जाने के बाद कांचीपुरम में एक मंदिर के बाहर भीख मांगने पर मजबूर हो गया था. स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘इवनगेलीन, आपका देश रूस हमारा मित्र है. चेन्नई में मेरे अधिकारी आपकी हर संभव मदद करेंगे.’