Viral video of a girl from Punjab, who is stranded in Saudi Arabia's Dashmani town, is a viralon social media. While screaming at the time of recording his video, this girl crying while addressing Sangrur MP Bhagwant Mann, has said that she belongs to a very poor family and a year ago, Saudi Came to the city of Dashami in Arabia.
सऊदी अरब के द्वादमी नामक शहर में फंसी पंजाब की एक लड़की का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अपना वीडियो रिकॉर्ड करते समय बीच-बीच में फूट-फूट कर रो रही घबराई हुई इस अज्ञात लड़की ने संगरूर के सांसद भगवान भगवंत मान को संबोधित करते हुए गुहार लगाई है कि वह एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और एक साल पहले सऊदी अरब के द्वादमी नामक शहर में आई थी.