Maharashtra Govt will not ban firecrackers on this Diwali | वनइंडिया हिंदी

Views 5


A day after divide within Shiv Sena over banning of firecrackers in the city was out in the open, Maharashtra environment minister Ramdas Kadam has done a U-turn on his earlier statement. He says Maharashtra Govt will not ban firecrackers on this Diwali. watch this video for more details.

महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री और शिवसेना नेता रामदास कदम ने साफ किया कि महाराष्ट्र में पटाखों पर रोक नहीं लगेगी। बता दें कि मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाए जाने का फैसला सुनाए जाने के बाद रामदास कदम ने महाराष्ट्र में पटाखों पर रोक लगाने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने बयान पलट लिया |

Share This Video


Download

  
Report form