NASA's MRO has spotted sand on Mars. Nasa’s Mars Reconnaisance Orbiter (MRO) has beamed back an image showing one possible place where sand grains are being produced on the red planet. For a complete story, watch video!!
नासा के मंगल टोही यान ने इस ग्रह पर एक ऐसे संभावित स्थान की तस्वीर भेजी हैं जहां बालू के कण बन रहे हैं. नासा के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि दक्षिणी उच्चस्थल और उत्तरी निम्नस्थल की सीमा के समीप एक अर्धवृताकार गड्डे में काली परतों के क्षरण से यह काली वस्तु निकल रही है. पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |