India vs New Zealand 2017: Dinesh Karthik hails Virat Kohli on being selected in Team|वनइंडिया हिंदी

Views 111

Dinesh Karthik has hailed Virat Kohli after being included in Team India. He said that Virat Kohli is very vibrant and very positive. He is always looking to win. He also said that present India team led by Virat Kohli, which has been doing very well and will set to leave a legacy in the next few years as one of the greatest (Indian teams) ever.

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें गर्व है कि वह विराट कोहली की कप्तानी वाली मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो काफी अच्छी प्रदर्शन कर रही है। कार्तिक को साथ ही लगता है कि अगले कुछ वर्षों में यह टीम विश्व क्रिकेट की सबसे दिग्गज टीम बनने की ओर कदम बढ़ा रही है। त्रिपुरा के खिलाफ तमिलनाडु के रणजी मैच के दौरान कार्तिक ने मीडिया से कहा, ‘‘मौजूदा भारतीय टीम काफी अच्छी है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS