Anil Kumble insulted by BCCI on his birthday |वनइंडिया हिंदी

Views 8

Legendary Indian cricketer Anil Kumble was insulted by BCCI. Anil Kumble turned 47 years old on Tuesday with fans and former cricketers paying tribute to former Indian captain. However, a tweet from the Board of Control for Cricket in India (BCCI) wishing 'former Team India bowler angered many fans. BCCI just called Kumble former Team India bowler rather than calling him legend.

भारतीय टीम के महान और सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले मंगलवार को 47 साल के हो गए. कुंबले ना सिर्फ भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज रहे, बल्कि टीम का कोच बनकर भी उन्होंने टीम की जीत में अहम रोल निभाया है. जंहा सभी ने ट्विटर पर कुंबले को उनकी जन्मदिन की बधाई दी. वंही बीसीसीआई ने भी ट्वीट करके उनको बधाई दी लेकिन बीसीसीआई के ट्वीट के अंदाज़ फैन्स को पसंद नहीं आया और बीसीसीआई को फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा. बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कुंबले को सिर्फ पूर्व बोलर कहकर बधाई दी |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS