Ravindra Jadeja has reminded of his achievement through a cap of ICC ODI team of the year. Let me tell you Jadeja has shared a photo on his Instagram account in which he is in a cap of ICC ODI team of the year. Actually, he has not been given place in Indian team against New Zealand, so he has shown his achievement through this way.
रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने 2016 आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर की कैप पहन रखी है एक तरह से उन्होंने अपनी उपलब्धियां याद दिलाई है । फोटो के साथ जडेजा ने लिखा, “आईसीसी वनडे टीम 2016 का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।” बता दें कि जडेजा को 2016 में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह दी गई थी। अब जबकि उन्हें वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं दी जा रही है तो इससे अच्छा क्या तरीका हो सकता है अपनी काबिलियत दिखाने का।