Karnataka CM Siddaramaiah blamed the Opposition BJP for a controversy over the chief minister eating a meal of fish and chicken before visiting a temple in Dharmasthala town in Dakshina Kannada district. He tweeted.“Having failed to govern, BJP is worried about my choice of food before I go to a temple!”. According to news Siddaramaiah had visited the Sri Kshetra Dharmasthala Manjunatheshwara temple in Dharmasthala town after a meal of fish fry and country chicken. Watch this video for more details.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। इस बार वह मंदिर जाने से पहले मछली खाने को लेकर विवाद में आ गए हैं। लेकिन इस विवाद पर सिद्धरमैया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बेहतर प्रशासन देने में विफल रही भाजपा सरकार अब मेरे खाने की पसंद पर विवाद खड़ा कर रही है। दक्षिण कन्नड़ जिले के मंदिर में सिद्धरमैया के मंदिर जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ है।सिद्धरमैया ने ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि भाजपा शासन करने में फेल रही है, भाजपा अब मंदिर जाने से पहले मेरी खाने की पसंद को लेकर विवाद खड़ा कर रही है। आपको बता दें कि सिद्धरमैया धर्मस्थल शहर में श्री क्षेत्र धर्मस्थल मंजूलनाथेश्वर मंदिर गए थे,खबरों के अनुसार वह फ्राइ मछली और चिकन खाकर मंदिर गए थे। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |