Short ball from Pandya and Taylor looks to hook but gets a faint edge, the Mumbai partnership does not last long in Pune. Ross Taylor c Dhoni b Pandya 21 . New Zealand have won the toss and opted to bat. The Kiwis are unchanged. The Indians have made one change -- Axar Patel has replaced Kuldeep Yadav. India’s form at home that any defeat looks like a minor aberration. But this New Zealand team, led by their inspirational young skipper Kane Williamson, is pretty well prepared to face the challenges in India.
हार्दिक पांड्या ने रोस टेलर का विकेट झटका . भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। भारतीय टीम मुंबई में हुआ पहला वनडे हार चुकी है। लिहाजा, उसके लिए ये मैच करो या मरो का हो गया है। वहीं, भारतीय टीम पिछले चार साल से अपनी जमीन पर बाइलेटरल सीरीज के लगातार दो मैच नहीं हारी है। पिछली बार ऐसा पाकिस्तान ने 2013 में किया था। अगर न्यूजीलैंड यह मैच अपने नाम कर लेता है तो है 29 साल में पहला मौका होगा जब कीवी टीम भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज जीतेगी।