Umpire Rod Tucker threatened India batsman Hardik Pandya in a friendly manner as he forgot and took the strike after drinks break. It was his batting partner Dinesh Karthik's chance to bat but Pandya reached at the batsman's end to resume batting. It was only after when umpires cleared the confusion and asked Karthik to bat. Shikhar Dhawan slammed an important fifty after Bhuvneshwar Kumar picked up 3/45 to restrict New Zealand to 230/9. Colin de Grandhomme was the top-scorer with 41 but there were few contributions from the top order batsmen.New Zealand, who had won the Wankhede ODI, will be desperate to bowl well and seal a rare series win in India.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे मुकाबले में पारी के 34वे ओवर में कार्तिक की जगह पांड्या बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हो गए . अंपायर ने जल्द गड़बड़ पकड़ ली कि पांड्या नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी क्रीज़ पर कार्तिक होना चाहिए | इस बात पर दोनों बल्लेबाज़ हसने लगे और अंपायर ने पांड्या को इस बदमाशी के लिए थप्पड़ तक दिखाया | वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 231 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं, भारत ने शिखर धवन के रूप में तीसरा विकेट खोया ।इससे पहले कीवी टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 22 रन पर ही उसे पहला झटका लग गया।,- टिम साउदी ने 4.3 ओवर में रोहित शर्मा (7) को कोलिन मुनरो के हाथों कैच करा दिया।