PM Modi का मसूरी दौरा, 27 को Trainee IAS Officers को करेंगें संबोधित । वनइंडिया हिंदी

Views 18

Prime Minister Narendra Modi is going to Mussoorie in his second Uttarakhand tour in a week. During his two-day stay, Prime Minister Narendra Modi will address the trainee IAS officers at the prestigious Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration on 27th. Dehradun Senior Superintendent of Police Nivedita Kukrati told that the Prime Minister will reach Joulegrant airport near Mussoorie on 26 October and leave directly there for Mussoorie, where many of his programs are proposed on October 27.

एक सप्ताह के अंदर अपने दूसरे उत्तराखंड दौरे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मसूरी जा रहे है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 27 तारीख को प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु IAS अधिकारियों को संबोधित करेंगे. देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि प्रधानमंत्री 26 अक्टूबर को दोपहर बाद मसूरी के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे ही मसूरी के लिये रवाना हो जायेंगे जहां 27 अक्टूबर को उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS