Indian skipper Virat Kohli has been rubbished by Steve Smith over DRS in his new book' My Journey’ that was released on Wednesday. Smith targeted Virat Kohli in the ‘brain fade’ row over his seeking dressing room help for DRS review that marked a real low in their Test series in February-March. In the post-match media conference, Smith admitted it was ‘brain fade’ on his part. However, Virat Kohli claimed the Aussies were habitual offenders and he had already alerted the umpires when the Smith incident happened. Cricket Australia CEO James Surtherland attacked the Indian skipper for questioning Smith’s integrity while BCCI lodged a complaint with ICC over Smith’s behaviour. The two boards then agreed to step back.
स्मिथ ने फिर से DRS विवाद को हवा दे दी है और विराट के बयान को कहा 'बेहुदा' करार दिया है | स्मिथ ने अपनी किताब माई जर्नी में कहा कि शुरुआत में उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये घटना मैच के बाद विराट के कमेंट के कारण तूल पकड़ लेगी। मैच के बाद विराट ने आरोप लगाया कि हमने मैच में दो बार ड्रेसिंग रूम से मदद लेने की कोशिश की। लेकिन जहां तक मैं जानता हूं मैंने कभी इस तरह ड्रेसिंग रूम की मदद लेने की कोशिश नहीं की।इसी तरह स्मिथ ने मैदान पर रविंद्र जडेजा और मैथ्यू वेड के बीच हुए विवाद पर भी निराशा जाहिर की और कहा कि बीसीसीआई ने इस मामले को इस तरह रखा कि उसमें भी पूरी घटना एकतरफा नजर आ रही थी। यह मैदान में हुई एक छेड़छाड़ की घटना थी। लेकिन जो लोगों को दिखाई दिया वो उसका एकतरफा पहलू था। सीरीज के दौरान कई बार ऐसा हुआ जब भारतीय खिलाड़ी मुझसे और टीम से भिड़े। जब पुणे में मैट रैनसा डायरिया के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा तब भारतीय खिलाड़ी लगातार उनसे कुछ न कुछ कह रहे थे। अंपायर इयान गोल्ड ने धर्मशाला टेस्ट के दौरान मैथ्यू वेड और रविंद्र जडेजा को मामले को उसी वक्त खत्म करने को कहा था।