UP civic polls 2017 : The dates of the civic elections in Uttar Pradesh will be announced by this evening. In state that for the elections in 16 Municipal Corporations, 198 Municipality Council and 439 Nagar Panchayats in the state, the State Election Commission will announce the election schedule. Since then, the Model Code of Conduct will be implemented in the state. Chances are that the elections are to be done in 3 steps. Polls and Mayors will be held in 13 municipal corporations in this body election.
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम तक किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इसके बाद से ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। संभावना है कि चुनाव 3 चरणों में कराए जाएं। इस निकाय चुनाव में 16 नगर निगम के 1300 वार्डों में पार्षद और महापौर चुनाव होगा