Gautam Gambhir has reacted on on the ongoing debate of standing for national anthem in movie theatres. The left-handed batsman took to Twitter to express his views on the debate. He asked all how tough it is to stand for the national anthem for less than a minute. “Standin n waitin outsid a club:20 mins.Standin n waitin outsid favourite restaurant 30 mins.Standin for national anthem: 52 secs. Tough?”Gambhir wrote on twitter.In an interview earlier this month, the Delhi cricketer had said that one should be patriotic throughout the year and not on selected days like Republic day, Independence Day and Gandhi Jayanti. He has often expressed support for the defence forces.
गौतम गंभीर ने देश में सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को बजाए जाने का विरोध करने वाले लोगों पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “क्लब के बाहर 20 मिनट तक खड़े होकर इंतजार कर सकते हैं, आधे घंटे तक किसी रेस्तरां के बाहर खड़े होकर इंतजार कर सकते हैं लेकिन 52 सेकंड तक राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना काफी कठिन है”। अपने इस ट्वीट के जरिए गौतम येही कहना चाहते हैं कि लोग क्लब और रेस्तरां में अपनी बारी का इंतजार करने के लिए आधे घंटे तक इंतजार तो कर सकते हैं लेकिन ऐसे लोग राष्ट्रगान के लिए 52 सेकंड तक खड़े नहीं हो सकते। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमाघर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा होना जरुरी नहीं है। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को नियंत्रित करने के लिए नियमों में संशोधन पर विचार करने को कहा है।