India vs New Zealand: Anushka Sharma speaks on her marriage with Virat Kohli | वनइंडिया हिंदी

Views 96

Skipper Virat Kohli is playing match against New Zealand. Just after the series with New Zealand team India is going to play the series against Sri Lanka. But skipper Virat Kohli asked BCCI for a break from this series. Kohli said he want break for personal reason. This news gave hike to the rumors of Virat Kohli and Anushka Sharma's wedding. Finally Bollywood actress Anushka Sharma has came forward to speak upon it. She said all these news are just rumors and we are not getting married now.

टीम इंडिया और बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी, जिनके बारे में इन दिनों खबर फैली हुई है कि दोनों अगले महीने विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुष्का ने कहा कि ये सारी बातें कोरी अफवाह हैं। ख़बरों के मुताबिक अनुष्का का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये सारी बातें बकवास हैं इनमें कोई सच्चाई नहीं है। याद हो कि विराट ने दिसंबर में बीसीसीआई से छुट्टियों की मांग की थी, जिसके बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि अनुष्का और कोहली दोनों शादी करने जा रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS