There may be an apathy in the election season on the Bharatiya Janata Party. Some foreign tornadoes among them can increase the BJP's trouble. Indeed, crude oil prices are rising in the international market. Congress president and Sonia Gandhi's health has worsened from Rae Bareli. He has been admitted to Sir Gangaram Hospital in Delhi. After the Supreme Court order, there was a different manner in the temple of Mahakalal on Saturday. At 4 o'clock in the morning, Shivalinga was completely covered with cloth before the worship.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की बड़ी ख़बरें: भारतीय जनता पार्टी पर चुनावी मौसम में आफत आ सकती है। इन सबके बीच कुछ विदेश बवंडर भाजपा की मुसीबत बढ़ा सकते हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सासंद सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाकाल मंदिर में शनिवार को भस्मारती अलग तरीके से हुई। सुबह 4 बजे पूजा के पहले शिवलिंग को पूरी तरह कपड़े से ढंका गया।